Saturday, October 10, 2009

My musings from the past....

1. This was a write-up which I won't term as a poem now. I had written it in 1996 when I was a teenager. I don't exactly remember what mind set I had when I wrote this poem but as I read it today again in my diary, it shows some kid of insecurity; insecurity of loosing someone special. This write-up reflects the haywire and confused thoughts that we have in the sleepy state just before we finally give-in to long hours of sleep.

बहुत करीब रहते हो तुम मेरे
कि जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचती हूँ
तुम आ जाते हो मेरे पास
मेरे बहुत करीब

हर निशा के ढलने से पहले
नींद की परी का जादू मुझपर चढ़ने से पहले
तुम आते हो मेरे ख्यालों में
के मैं सोचती हूँ तुम्हारे बारे में

सोचती हूँ कि तुम कैसे हो
सोचती हूँ कि तुम क्या हो
इक पहेली जो सुलझ नहीं सकती
समझी जा सकती है

या इक तारीफ जो की नहीं जा सकती
महसूस कराई जा सकती है
या इक हक़ीकत जो बयान नहीं की जा सकती
समझाई जा सकती है

या फिर एक सपना जो पूरा नहीं हो सकता
या इक प्यार जो मेरा नहीं किसी और का है
नहीं ये नहीं हो सकता

तुम सपना नहीं हक़ीक़त हो
तुम मेरे हो सिर्फ़ मेरे
और ये हक़ीक़त है
कि हमारा प्यार सपना नहीं है

बस इन्ही विचारों के साथ
हर आधीरात को
मैं अपने अक्षुओं को नम कर लेती हूँ
खुशी से या गम से नहीं जानती

अपने पर उस परी का जादू चढ़ा लेती हूँ
जिसके सहारे तुम आ सको
मेरे ख्वाबों में
इक फरिश्ते के रूप में

"ठीक ही कहा था मैंने
बहुत करीब रहते हो तुम मेरे
की तुम्हे याद करते ही
तुम आ जाते हो मेरे ख्यालों में

ख्वाबों में अपना हक़ जताने
न जाने क्यों, शायद तुम बता सको
हक़ीक़त में ना सही ख्यालों में ही सही
ख्वाबों में ही सही "

2. Just another one.... Funny but even this poem reflects lot of insecurity :( and I realized just now that its a nice habit to write a diary. I think I should restart again.

कर मुनासिब ऐसा
के हम-तुम जुड़ा ना हो
एक दूजे के संग जीए
जान भी जाए तो संग हो एक दूजे का

जब हम पहली बार मिले
तो ऐसा न सोचे थे
के संग रहने का वादा कर
हम प्यार कर बैठेंगे

जिंदगी ने बहुत गम दिए
अब तुम न दगा देना
जब कभी भी हम खता करें
तो हमें ज़रूर माफ़ कर देना

हमें गम-ए-ज़िंदगी से शिकवा नही
गर तुम हमारे साथ रहो
हम से इक वादा ले लो
के हम तुम्हारे हैं सदा के लिए

3. Ek tara.... yet another one

इक तारा जो आसमाँ से उतरा
जिस के आने से आसमाँ सूना हो गया
इक तारा जो धरती पर जन्मा
और सबके दिलों पर छा गया
वो तारा तुम हो, इसमे कोई शक नहीं
हम पर ऐतवार न हो तो ज़रा नज़रें घूमाओ
सबकी आखों में एक आईना है
जो इस बात का प्रतिबिंब है

4. Pathos - 1

आपकी इस बात को सुन कर दिल भर आया
की इतना भी हक़ ना रहा हमारा के आपको याद कर सके

हम जानते हैं की आपकी ज़िंदगी में और भी रंग हैं
पर हम भी उन रंगों के एक छोटे से अंग हैं

कभी जुदा न कीजिएगा अपनी ज़िंदगी से
आज ख्यालों से निकाल दिया कल निकल न देना ज़िंदगी से

हम जीते जी बिखर जाएँगे कहीं मर न जाएँ
पर हम ख़्याल रखेंगे हमारी मौत आपके सर ना आए

5. Pathos - 2

हमने ज़िंदगी को अपना कर क्या खता किया था
जो आज हमारी ज़िंदगी ने हमें तन्हा छोड़ दिया

तन्हाई में जब इश्क़-ए-गम फ़रमाया
तो भी भी कम्बख़्त बेवफा निकला

आज हम मौत की फरियाद ले आपके पास हैं
ज़िंदगी से तंग हो आपके पास हैं

क्या इतना भी हक़ नहीं
के आपसे अपनी आज़ादी माँग सकें

Disclaimer as always: None of the musings above show any specific mood. Its just that when I write in Hindi, its generally in a sad tone... I dunno why!!! I should stick to English I guess.... :) All the above write-ups are 10 -12 years old... Shit I feel I am old... Hence I really do not remember what mood triggered each of them!!! :) Just thought I should put these on my blog as well...


Monday, May 19, 2008

" दोस्त "

लम्बी बिरहाई के बाद
आख़िर तुम आ गये !!
आज तुमने अपनी कसम निभाई
आख़िर तुम आ ही गये .

कई साथी आए कई गये
मैं अकेली चलती रही ...
इस सफ़र के शुरुआत से
मैं अकेली ही चलती रही ...

कभी दिन, कभी रात !
बस तुम्हारी आस थी .
कभी पतझड़, कभी बरसात.
बस इक तुम्हारी ही तो आस थी ..

इस सफ़र कि ढलती शाम में
इक साथी की कमी थी .
उन तन्हाई भरी रातो में भी
तुम्हारे जैसे साथी की कमी थी ..

बोझिल उम्र में बिखरी यादों में
कई रंग दिखते थे .
तुम्हारे आने कि आहत में भी
कई सारे रंग दिखते थे .

ऐ दोस्त तुम हमसफ़र न सही
पर आज तुमने जो इस हाथ को थामा है .
ज़िंदगी की बेवफ़ाई से
बस इक तुम्हारी दोस्ती का सहारा है .

ज़िंदगी की बेवफ़ाई से
बस इक तुम्हारी ही दोस्ती का सहारा था..


Note: The subject of this poem, obviously a figment of my mind, had its birth when I spoke to one of my friend who shared similar interests in writing. This was approximately eight years back. This friend of mine had a knack to write about the unspoken, unthought-of, non-discussable topic ‘DEATH’. It seems he had written innumerable poems on this dark topic; what fascinated me or I should say what bothered me as well was how can he write on such a topic.

Well, it took me almost eight years to give it a try. But writing on it in straight, plain words didn’t seem to me a brilliant idea. So I tried to think what death could be best compared as which others might not have done so far. I contemplated and tried to personify ‘DEATH’ as a ‘FRIEND’. I tried to make ‘DEATH’ look more of a positive feeling than something we fear (Necrophobia or Thanatophobia) or do not like to converse about.

Through this poem I have also tried to venture into another way of Poetry, which (when I search on the net now) is called METAPHOR or MIXED METAPHOR. I had read poems like this when I was a kid and pondering into my poetry database, I could conclude that many a poems are written in this form. A literary GURU can only correct my understanding of Metaphor/ Mixed Metaphor. But to my amateur brain of poetry, this looks like one.

Now that the personification is clear, I guess the poem would reflect some more wisdom.
Disclaimer: As already mentioned, its a figment of my thought process, my understanding and perspective and nothing to do with me or my life. So friends take a chill-pill and stop wondering 'ki ye Lakshmi ko kya ho gaya'. I am as chilled as I always was, and will be ... :)

Friday, July 27, 2007

"ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल, जहाँ ..."

Well, I had written this poem when I was in 10th Standard. When I read it now, again after 9 years, it reflects the perplexity of a teenager's mind to me. It depicts how a teenager’s mind is not ready to accept the changes and the day to day anguish which the pliable mind has to face during the transition. A transition from a carefree childhood, to a questioning teenage is what this poem is trying to illustrate… have patience and read on… coz the last two stanzas hold the essence...

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जहाँ कोई ना हो
बस उल्फ़त का साया हो
दिन के उजाले में भी
अंधेरी रात की काया हो
जहाँ किसी मनुष्य की संगत ना हो
बस हो तो उनकी यादें
फिर भी कितने, कितने दिनों तक
उनकी याद में घुलती रहूंगी
नयी ज़िंदगी को नये सिरे से शुरू करना है
पुरानी यादों का क्या करना...

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जहाँ पर्वतों का आसरा हो
मीठे झरनों की झर- झराहट हो
हरे गलीचो से बिछी वादियाँ हो
उसकी रचना की कुछ झँकियाँ हो
हिरणों सी चंचलता हो
पक्षियों का चहकना हो
जहाँ अकेले रह कर भी
अकेलापन ना हो
यादें ना हो बस हो
तो प्रकृति के नज़ारे...

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जहाँ कठिनाईयाँ ना हो
भविष्य की चिंता ना हो
बस अपनी ही ज़िम्मेदारी हो
प्रकृति का आनंद हो
प्रकृति भी ऐसी जहाँ
सूरज का तेज़ हो
चाँद की निर्मलता हो
चाँदनी की ममता हो
तड़पती धूप ना हो
बेहकती निशा ना हो
वन की सुरक्षा हो
वन्य जीवों का साथ हो
परंतु दिल-ओ-दिमाग़ पर
किसी पुरानी याद की तस्वीर ना हो
ऐसी रात जिसकी भोर ना हो
ऐसी सुबह जिसकी शाम ना हो
बस हो तो लम्हें प्यार के
प्रकृति से प्यार के
उसकी रचना से प्यार के
लम्हें सिर्फ़ ख़ुशी भरे

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जहाँ दिन स्वच्छ हो
रात सुनसान ना हो
झूठ का सहारा ना हो
सत्य से पर्दा ना हो
झूठी ज़िंदगी ना हो
अशलीलता ना हो
दिखावे की ज़िंदगी ना हो
बस हो तो सादगी
सादगी के साथ
चाँदनी सी निर्मलता
तारों सी झील - मिलता
और सुधाकर की रश्मि सी कॉमलता
सूरज की दिव्या हो
पर्वत की शिखा हो
सबसे बड़े शिल्प की शिल्पा हो
परंतु भूतपूर्व जीवन के
दर्द एवं कठोरता की ज्योति तक ना हो
बस हो तो अंधेरी शांत राजनी
जो हर पल मुझमें विश्वास जगाय जीने की
बिल्कुल अपनी तरह
जो सदियों से शांत है, निर्मल है

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जहाँ किसी का इंतज़ार ना हो
कहीं जाने की चाह ना हो
बस बैठी रहूं एक जगह
खोई रहूं अपने में
निहार ती रहूं अपनी दुनिया को
जहाँ ज़िंदगी की ज़रूरत पूरी हो
पर अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए
मुझसे किसी को दर्द ना मिले
जैसे भी वो रखे मैं रह सकूँ
इतनी शक्ति रहे मुझमे चंचलता हो
पर मन विचलित ना हो
मन में शांति हो
मन में करूणा हो
पर मन विचलित ना हो
इतनी शक्ति हो कि
वापस वहीं लौटने की चाह जागृत ना हो
या ऐसी कला उत्पन्न हो
कि सभी में मुझे सुंदरता दिखे
उनमे भी कला दिखे
चिड़िया के चहकने में भी संगीत सुनाई दे
मुझमे सकारात्मक प्रवृति उत्पन्न हो
की पत्थर की कठोरता में भी कॉमलता दिखे

ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
पर पेहले मुझे ये बता
जब इन सब प्राकृतिक सौंदरयों में
हमें सभी मिलते हैं
सभी का रूप दिखता है
सारी ख़ुशियाँ मिलती हैं
सभी ज़रूरतो की पूर्ति होती है
चाँद के रूप में पिता का कोमल स्पर्श
चाँदनी के रूप में माँ की ममता
सूरज सा मार्ग दर्शक
पर्वत के रूप में रक्षक भाई
झरने के रूप में स्नेही बहन
पेड़, पत्ते, फूल, पशु-पक्षी जैसे मित्र
प्राकृतिक नज़ारो का ख़ज़ाना
तो फिर क्यों, क्यों मनुष्य इनके पीछे भागता है
थोड़े से पैसे के लिए हिंसा अपनाता है
जब कि हमारे पास हमारी पकृति का ख़ज़ाना है
जब कि हमारे पास हमारी सोच की समृद्धि है
तू नहीं बता सकता हो तो
काश! काश मुझे कोई बता सकता

ज़िंदगी के सफ़र में
जब कभी मैं ऐसे मुकाम पर आ जाऊं
जब मेरा दिल मुझे ऐसी जगह ले जाना चाहे
जहाँ ....
तो मैं बेशक अपने दिल के साथ चली जाऊंगी
कहीं दूर, दिखावे से दूर, हिंसा से दूर
सादगी के पास, प्रकृति के पास, अहिंसा के पास
फिर कोई भी मुझे नही बुला पाएगा

अपने दिल से मेरी एक ही फ़रमाइश है
"ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल, जहाँ ..."